अब जिम्मेदारी हमारी... - महेश भारतीय

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

अब जिम्मेदारी हमारी... - महेश भारतीय

दिल्ली (प्रतिनिधी )- एक तरफ संविधान को बचाने के लिए सरकार लोगो के दिलो मे जुठा विश्वास पैदा कर रही है,  तो दुसरी तरफ कॉग्रेस इस मनुवादी व्यवस्था के साथ मे बैठ कर काम कर रही है । इसलिए अब संविधान को बचाने की जिमेदारी हमारी है। क्योकी असलीयत में एक तरफ बीजेपी सरकार संविधान हटाने की कोशिश कर रही है तर दुसरी तरफ काँग्रेस इस के खिलाफ कोई आवाज नही उठा रही है, इसलिये ये दोनो भी मनुवादी व्यवस्था समाज मे पुनर्स्थापित करणे की कोशिश मे लगे है। अब हमे अपनी जिम्मेदारी पहचांनकर इस व्यवस्था के खिलाफ खडे रहना है, रहना पडेगा यह एलांन भारिप बहुजन महासंघ प्रणित सम्यक विद्यार्थी आंदोलन के महाराष्ट्र अध्यक्ष महेश भारतीय इंहोने किया। वे दिल्ली "हुंकार रॅली" को संबोधित करते बोल रहे थे।


महाराष्ट्र मे इस व्यवस्था के खिलाफ डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के पौत्र बालासाहेब आंबेडकर इन्होंने वंचित बहुजन आघाडी के माध्यम से एक प्रभावी संघटन खडा किया है । यह संघटन आनेवाले २०१९ के इलेक्शन मे इन दोनो मनुवादी पार्टी असे जमकर मुकाबला करेगी, और संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी वंचित बहुजन आघाडी उठा सकती है यह विश्वास लोगोमें अब पुरी तरह सें बस चुका है। हम ये वादा करते है की, हमारी सरकार अगर बनती है, तो हम केजी टू पीजी फ्रि में शिक्षा देंगे । ऐसा 

दिल्ली के इस हुंकार रॅली में सम्यक विद्यार्थी आंदोलन के प्रदेश महासचिव प्रकाश इंगळे और साथही राज्य के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता बडी तादात से मौजुद थे।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या