National Poetry Conference of Marathi Sahitya Warta on the occasion of Constitution Day; Live program will include eminent poets
Social24Network
मराठी साहित्य और सांस्कृतिक आंदोलन के प्रमुख डिजिटल मुखपत्र मराठी साहित्य वार्ता वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल, फेसबुक, ने संविधान दिवस के अवसर पर "राष्ट्रीय कविता सम्मेलन" का आयोजन किया है। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता दिल्ली के वरिष्ठ अम्बेडकरवादी लेखक और विचारक जयप्रकाश कर्दम करेंगे। एक प्रतिभागी कवि के रूप में, डॉ। सुशीला टाकभौरे, महाराष्ट्र, असंगघोष मध्य प्रदेश, अरुण कुमार दिल्ली, डॉ। जी. वि. रत्नाकर, आंध्र प्रदेश आदि उपस्थित रहेंगे।
सुबह 11:30 बजे मराठी साहित्य वार्ता के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम की मेजबानी अनुभवी कवि दामोदर मोरे करेंगे और मराठी साहित्य वार्ता के प्रमुख अमरदीप वानखड़े ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। कार्यक्रम देखने के लिए, यहां क्लिक करें और मराठी साहित्य वार्ता के YouTube चैनल की सदस्यता लें।
0 टिप्पण्या